पटना जिला :-बिना ट्रायल लिए हेमन ट्रॉफी के लिए पटना टीम बना दी गयी ,कप्तान कुंदन कुमार होंगे
khelbihar.com @पटना
बिना सेलेक्शन ट्रायल लिए पटना जिला टीम की घोषणा हेमन ट्रॉफी के लिए कर दी गई है। टीम की कमान कुंदन कुमार गुप्ता को सौंपी गई है। पिछले साल कुंदन कुमार गुप्ता ने समस्तीपुर जिला का प्रतिनिधित्व किया था। अब देखना है की पटना के लिए कैसा खेल दिखते है।
इस टीम की घोसना बीसीए द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, सदस्य रणबीर मेहता और अनंत प्रकाश ने पंद्रह सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम का कप्तान कुंदन कुमार गुप्ता को और टीम का मैनेजर रणजीत बादल साह को बनाया गया है। टीम का पहला मैच रमना मैदान, सोनपुर में 11 मार्च को जहानाबाद से होगा।
टीम इस प्रकार है:-
कुमार रजनीश, अनमोल कुमार बोनी, सिद्धांत विजय, कुमार मृदुल, इंद्रजीत कुमार, कुंदन कुमार गुप्ता(कप्तान), बलजीत बिहारी, हर्ष विक्रम सिंह, रिषभ राज, सूरज कश्यप, कमलेश कुमार सिंह, हिमांशु हरि, अभीजीत साकेत, समर कादरी, शशि आनंद।