पटना में 2 अप्रैल से मंशा कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट होगी,इच्छुक टीमें भाग ले सकते है।
Khelbihar.com।पटना।।
रुद्रा इवेंट के तत्वावधान में आगामी 2 अप्रैल से एल.बी.एस क्रिकेट एकेडमी के टर्फ विकेट पर मंशा कप अंडर-14 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है ।यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष शिबू कुमार ने दी ।।
उन्होंने ने कहा कि हमारा उद्देश्य जूनियर लेवल पर अच्छी व्यवस्था वाले मैच उपलब्ध करना है ।। आगे उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीमों के खिलाड़ियों को मैच के समय जन्म प्रमाणपत्र ,आधार कार्ड ,सहित वजन और लम्बाई को भी देखा जाएगा ,वजन और लम्बाई मिलाकर 115 अंक होना अनिवार्य है ।।
आयोजन सचिव ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड और प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का परुस्कार स्वरूप मोमेंटो और बैग दिया जाएगा।। इसके अलाबा बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर ,प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट का भी पुरुस्कार दिया जाएगा,।।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 20 मार्च है । भाग लेने की इच्छुक टीमें राजेन्द्र नगर गोलम्बर के पास मंशा स्पोर्ट्स में संपर्क कार सकते है।विशेष जानकारी के लिए दिए गए नम्बर पर संपर्क कर सकते है
मो:-9122777765,9708218182