बीसीए:-शनिवार को शेखपुरा जिला के खिलाड़ियो ने क्रप्शन के विरुद्ध किया प्रदर्शन
Khelbihar.Com।शेखपुरा।।
शनिवार को बिहार के शेखपुरा जिला में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में चल रहे क्रप्शन के विरुद्ध केंडल मार्च किया गया और जोर सोर से क्रप्शन के खिलाफ खिलाड़ियों ने रॉड पर पैदल चल कर विरोध प्रदर्शन किया।।

आपको बता दु की बिहार में क्रिकेट को लेकर बहुत घमासान मची है ,ये सब मामला जबसे होने लगा जब न्यूज़ -18 इंडिया ने क्लीन बोल्ड ऑपरेशन में बिहार के सेलेक्टर और अन्य को पैसे लेकर सेलेक्शन की बात करते हुए दिखाया गया था ,इस ऑपरेशन ने सचमुच बिहार क्रिकेट संघ की पूरी पोल खोल दी है ।।
इसी से गुसा लोग इंसाफ की मांग कर रहे है उनका मांग है कि जो भी दोसी है उसको जल्द से जल्द सजा दे और बिहार क्रिकेट के छवि को पैसे लेकर सेलेक्शन कर खराब किया है
हालांकि बीसीए के अध्यक्ष गोपाल बोहरा ने उसी दिन जिस दिन न्यूज़ 18 पर खबर दिखाया गया था उसी दिन एक्शन लेते हुए उन लोगो को उसके पदों से मुक्त कर दिया था ।।