रुद्रा इवेंट प्राइज्मनी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल कल 12बजे से।

Khelbihar.Com।पटना।

रुद्रा इवेंट प्राइज्मनी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल वाईसीसी जूनियर और पी.एम.सी.एच के बीच खेला जाएगा।।

राजधानी के रेनबो मैदान स्थित एल.बी.एस क्रिकेट ग्राउंड पर कल रविवार को दोपहर 12 बजे से वाईसीसी जूनियर और पी.एम.सी.एच के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इस मौक़े पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. कुंदन ,डॉ. अमित केशरी,प्रो.टोनी शर्मा और संजू शर्मा मैजूद रहेंगे। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष शिबू कुमार ने दि है।।