हेमन ट्रॉफी के लिए अररिया जिला क्रिकेट टीम की घोषणा देख अपना नाम
Khelbihar.Com।अररिया।।
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमंत ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए अररिया जिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है 7 मार्च से जारी ट्रायल सह कैम्प चयन प्रतियोगिता के लिए 30 खिलाड़ियों के ने भाग लिया था चयन समिति के सदस्य के द्वारा उनके प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया
टीम इस प्रकार है
रवि शंकर दास कप्तान, मनीष सोनकर उप कप्तान ,वकार आलम विकेटकीपर ,सवा अकबर देवराज सोरेन मुसद्दीक हुसैन संजू कुमार सिंह आदित्य राज अनूप कुमार जय लाल मुर्मू विनय सील गौतम कुंदन यादव अभिषेक कुमार राजा आलोक बिराजी देव झा विकी कुमार सुरक्षित खिलाड़ियों में उत्सव कुमार भास्कर दत्ता प्रेम कुमार और मुनव्वर शामिल है टीम मैनेजर चंगेज अंसारी तथा टीम कोच इमरान अहमद को बनाया गया है ।।
अररिया जिला का पहला मैच किशनगंज से 11 तारीख को खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच पूर्णिया से कथा तीसरा मैच कटिहार से कटिहार में खेला जाएगा
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जयसवाल पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण दिलीप कुमार झा अनामी शंकर अमित सेनगुप्ता चयन समिति के सदस्य चांद आजमी सुनील कुमार अशोक मिश्रा तनवीर आलम अनिल सिंह राठौर मौजूद थे।