भोजपुर जिला लीग:-लिटिल चैम्प ने वाई.एम.सी.सी को 219 रनों से हराया
Khelbihar.Com।भोजपुर।।
भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिविजन में आज लिटिल चैम्प बनाम वाई.एम.सी.सी के बीच प्रात 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज के मैदान पर खेला गया l
मैच प्रारंभ होने से पहले सीनियर चयन समिति के सदस्य विवेक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया l आज टॉस जीता लिटिल चैम्प के कप्तान लक्ष्य मंथन ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया l
पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल चैंप्स 30 ओवर में 314 रन बनाए l लिटिल चैम्प की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गुलशन कुमार ने 53 रन, अखिलेश कुमार ने 59 रन तथा रंजीत ने 54 रन बनाए l
वाई.एम.सी.सी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए धनजी कुमार ने 3 विकेट तथा अमन कुमार और ऋतिक रौशन ने 2-2 विकेट प्राप्त किया l
315 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी वाई.एम.सी.सी की पूरी टीम 95 रनों पर सिमट गई l वाई.एम.सी.सी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमन ने 22 रन तथा विवेक ने 18 रन बनाए l लिटिल चैम्प की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आर्यन ने 3 विकेट, ऋतिक ने 2 विकट तथा रंजीत को 2 विकेट प्राप्त हुआ l
आज मैच के अंपायर आकाश कुमार और रोहित कुमार थे तथा स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन थे l मैच के दौरान संघ के सचिव मनोज कुमार, लीग के संयोजक मनोज पांडे, कोषाध्यक्ष विनीत कुमार राय, संयुक्त सचिव सुनील राणा, कुणाल पांडे, वरुण राज, जितेंद्र उपस्थित थे l