Breaking News:-गया के खिलाड़ियों ने हेमन ट्रॉफी मैच बंद करबा दिया देखे पूरा मामला।
Khelbihar.Com।सासाराम।।
हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल ए के साउथ जोन में आज गया और कैमूर के बीच मुकाबला खेला जाना था पर समाचार लिखे जाने तक खेल शुरू नहीं हो पाया है ।

मामला यह है कि गया जिला की दो टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गई। एक टीम जो गया जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने घोषित की दूसरी जिसे अखिलेश कुमार सिंह वाले गया जिला क्रिकेट संघ ने घोषित की।
इन दोनों ने गया जिला का क्रिकेट लीग का मैच कराया है। इन दोनों संघों का मामला लोकपाल के यहां भी चल रहा है।ये जानकारी बिहार क्रिकेट न्यूज़ फेसबुक पेज ने खेलबिहार को दी है।।