बीसीए अध्यक्ष के आदेश पर अब लोकपाल ने भी लगाई मुहर,अगली सुनबाई 15 मार्च को
Khelbihar.Com।पटना।
बीसीए के माननीय लोकपाल ने संघ के अध्यक्ष के उस आदेश पर मुहर लगा दी है जिसमें अध्यक्ष ने सचिव के आदेश को निरस्त करते हुए कहा था कि वह तीन जिलों मधुबनी, सीतामढ़ी और भोजपुर जिलों में हेमन ट्रॉफी के लिए टीम सेलेक्शन वहां की जिला यूनिट करेगी।
बीसीए के अध्यक्ष गोपाल बोहरा ने तीनों जिला संघों को भेजे ईमेल में कहा था कि 4 मार्च को सचिव ने जो हेमन ट्रॉफी के लिए जो कमेटी गठित की है वह इन तीनों जिला में काम नही करेगी। जिला संघों से मिली शिकायत के बाद मैंने कमेटी ऑफ मैनेजमेंट से इस संबंध में बात की और यह निर्णय किया हु की इन जिलों के जिला संघ अपने वाईलॉज के अनुसार हेमन ट्रॉफी की टीम चुनेगी।।
बीसीए सचिव के आदेश के आलोक में जारी खबर में कहा गया था कि पटना, मधुबनी, सीतामढ़ी, भोजपुर जिलों में टीम चयन के लिए अलग-अलग तीन सदस्य कमेटी गठित की जाती है और ये कमेटी ही वहां टीम चयन करेगी।
इस मामले में लोकपाल के पास अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी।
उपयुक्त जानकारी एक फ़ेसबुक न्यूज़ पेज की माध्य्म से मिला।।