Home latest टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग फ़ॉर अंडर-16 के दूसरे चरण का ट्रायल सम्पन 48 ख़िलाड़ियो का हुआ चयन।।

टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग फ़ॉर अंडर-16 के दूसरे चरण का ट्रायल सम्पन 48 ख़िलाड़ियो का हुआ चयन।।

by Khelbihar.com

Khelbihar.Com।भोजपुर।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर के ग्राउंड(वीर कुमार सिंह स्टेडियम ,रमणा रोड़)पर आगामी अप्रैल माह में आयोजित होने जा रहे टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग फ़ॉर अंडर -16 में विभिन फ्रैंचाइजी से खेलने वाले भोजपुर भार्षा क्षेत्रो के खिलाड़ियो के लिए हुए ट्रायल में 163 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।।

उपयुक्त जानकारी आयोजन सचिव वर्षा शर्मा ने दी ,बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त इस लीग के लिए हुए ट्रायल में भोजपुर से 93 ,बक्सर से 22,रोहतास से 35,और कैमूर से 13 खिलाडियो ने भाग लिया।

उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में हुए ट्रायल के दौरान चयनकर्ता के रूप में पिन्टू सिन्हा ,नृपेश रंजन और ओ.पी.यादव ने खिलाड़ियो के तकनीक का सूक्ष्म अध्यन किया।।

ट्रायल के दौरन वहां महजूद आयोजन अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि भोजपुर भाषा वाली क्षेत्र के खिलाड़ियो ने ट्रायल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।विशेष कर तेज़ गेंदबाजी अपनी गेंदबाजी के दौरान अधभूत प्रदर्शन किया।।

श्री कुमार ने कहा कि चयनकर्ताओं द्वारा चयन खिलाड़ियों के नामो की जानकारी संचार माध्यम और मोबाइल फ़ोन से दी जाएगी उन्होंने ने कहा कि टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग फ़ॉर अंडर-16 का आयोजन पटना के मैदान पर किया जाएगा ।इस लीग में 16 विभिन्न फ्रैंचाइजी टीमें भाग लेंगी।।

अंतिम रूप से चयनित 48 खिलाड़ियो की सूची इस प्रकार:–रिशु राज,विद्यासागर ,धनराज कुमार चौधरी,कुंदन राज सिंह,ऋत्विज कुमार सिंह,रोहित कुमार सिंह,हिमांशु कुमार सिंह,तेज प्रताप सिंह,राजीव शर्मा, सम्मर अनवर,अनीष कुमार,कुंदन शर्मा, राजेश रंजन,रवि कुमार,रोहित कुमार,विशाल पांडेय,पवन कुमार चौबे,अविनाश कुमार,सौरव कुमार,राजीव शर्मा,मानी राय भारती,अनीष कुमार,धनराज कुमार चौदरी,निष्चल आदित्या,ऋत्विज राज सिंह,कुणाल सिंह,विशाल कुमार,शेखर कुमार,विश्वजीत कुमार,मनीष चौबे,
शिवम सिंह,सौरव सिंह,अंकित आनंद,सहवाज़ अनवर,कुणाल कमल सिंह,कुमार रौशन,अंशु कुमार,ओमप्रकाश कुमार,रॉबिन कुमार सिंह,विराज कुमार,निलरशु आमद,राहुल कुमार,म.मोहम्मद कैफ,दिव्यंशु नयन,कुंदन राज सिंह,आकाश कुमार सिंह,मन्स राज,प्रफुल कुमार सिंह..।

चयनित खिलाडी आयोजन कमिटी से सपर्क करेंगे ,मोबाइल नंबर:-6209705064

Related Articles

error: Content is protected !!