Home latest पाक को आईसीसी का बड़ा झटका ,इंडिया टीम पर पाक ने उठाया था सबाल?

Khelbihar.Com।पटना।।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को कहा है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन-डे में आर्मी कैप पहनने की अनुमति दी गई थी। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने रांची में खेले गए तीसरे वन-डे के दौरान देश की आर्मी को श्रद्धांजलि देने के लिए कैप पहनी थी, जिसका पाकिस्तान ने विरोध किया

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च को रांची में तीसरा वन-डे खेला गया था। रांची वन-डे में भारतीय टीम ने पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि स्वरूप सैनिक टोपी पहनी थी। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले की फीस भी शहीदों के परिवारों की मदद के लिए अनुदान में दी।

इसके बाद पाकिस्तान ने कोहली ब्रिगेड पर खेल का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। बहरहाल, बीसीसीआई ने योजना बनाई है कि भारत हर साल एक बार अपने सैनिकों के सम्मान में आर्मी कैप पहनकर मुकाबला खेलेगा।

आईसीसी के महाप्रबंधक रणनीतिक संचार क्लेयर फर्लोंग ने अपने बयान में कहा, बीसीसीआई ने आईसीसी से आर्मी कैप पहनने की अनुमति पहले ही ली थी। यह फंड इकट्ठा करने और शहीदों की याद में पहनी गई थी, जिसकी अनुमति दी गई थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर विरोध जताया था। पीसीबी ने भारत के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की थी। पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने रविवार को कराची में कहा, बीसीसीआई ने आईसीसी से आर्मी कैप पहनने की अनुमति अन्य कारण बताकर ली, जबकि इसका उपयोग किसी अन्य कारण के लिए किया गया।

पिछले महीने बीसीसीआई ने आईसीसी से मांग की थी कि वह उन देशों से नाता तोड़ दे, जो आतंकवाद को पनाह देते हैं। बीसीसीआई ने पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद आईसीसी के सामने यह मांग रखी थी। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

बता दें कि इस कैप को विशेष तरीके से डिजाइन किया गया था और सूत्रों की मानें तो कप्तान विराट व धौनी दोनों के साथ मिलकर इस पर पिछले छह महीने से काम कर रहे थे। हालांकि, रांची वन-डे में भारतीय टीम को 32 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Related Articles

error: Content is protected !!