हेमन ट्रॉफी:- चैंपियन टीम भागलपुर की लगातार दूसरी जीत,गौरव नाबाद 75*रन।
Khelbihar.Com।जम्मुई।।
जम्मुई जिला में चल रहे बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला हेमन ट्रॉफी आज का मैच मेज़बान जम्मूई जिला बनाम भागलपुर जिला के बिच खेला गया !
टॉस जम्मुई ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ,जिसमे निर्धारित 35 ओवर में जम्मुई कई टीम 199रन बना सकी।जिसमे दीपक सिंह 55 रन ,सचिन कुमार 35 रन,अमित 23,बासित अली 23 रन,
भगालपुर की ओर से गेंदबाजी में सचिन की घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए,विकाश 3 विकेट लिए।
200 रनों के लक्ष्य को भगालपुर की टीम 34 ओवर में 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमे गौरव की शानदार अर्दश्तक नाबाद 75* रन और सचिन 18, अमीर 17 रन,
जमुई गेंदबाजी में अनीश 3 विकेट लिए,
भागलपुर की 3 विकेट से जीत,
यह भागलपुर की लगातार दूसरी जीत है ,भागलपुर की टीम पिछली सीजन की चैंपियन की तरह खेल रही है।।।
मैन ऑफ द मैच गौरव को दिया गया।।