बीसीसीआई द्वारा बिहार सहित अन्य राज्य क्रिकेट संघ पर किया गया एफआईआर ,देखे पूरी न्यूज़
Khelbihar.com।पटना।।
बीसीसीआई द्वारा उन राज्यों के क्रिकेट बोर्ड /संघ पर दिल्ली के क्राइम ब्रांच में केश दर्ज किया गया है जो खिलाड़ियों को पैसे लेकर टीम में रणजी समेत कई टूर्नामेंट खेलने की बात न्यूज़ -18 इंडिया चैनल पर क्लीन बोल्ड नाम से ऑपरेशन में करते हुए दिखाया था।
इस मे बिहार क्रिकेट संघ के भी कुछ अधिकारियों को पैसे लेकर रणजी और अन्य टूर्नामेंट खेलाने की बात करते हुए दिखाया गया था। केस दर्ज होने पर क्राइम ब्रांच का कहना है कि इसकी शिकायत की जांच की जा रही ,इसके बाद उन सभी अधिकारियों की जांच की जाएगी जिन पर बीसीसीआई ने केस दर्ज करबाए है ,और दोषी को ग्रिफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।।
देखे वीडियो :-