Khelbihar.Com।पटना।।
बिहार में क्रिकेट कम और पैसों का ज्यादा खेल हो रहा है,ऐसा खेलबिहार.कॉम नही बल्की एक न्यूज टीवी चैनल न्यूज़ -18 इंडिया पर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन के नाम के शो में दिखाया गया था,जिसके बाद बिहार के उस अधिकारी को बीसीए अध्यक्ष ने तुरंत पद मुक्त कर दिया था जिसे पैसे लेकर रणजी टीम में चयन करबाने की बात करते हुए न्यूज़-18 में दिखाया गया था।

बुधवार के दिन ही बीसीसीआई ने बीसीए समेत उन सभी राज्यो पर दिल्ली के क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज हुई जिसे न्यूज़ 18 के ऑपरेशन में दिखाया गया था।

आज सुप्रीम कोर्ट ने सहमति जताते हुए बिहार क्रिकेट संघ को अब बीसीसीआई के जिम्मे शोप दिया है । अब बिहार में क्रिकेट को बीसीसीआई कूद चलाएगी ऐसा न्यूज़ चैनल पर प्रकासित किया जा रहा है।।
