हेमन ट्रॉफी:-चैंपियन टीम भागलपुर की लगातार तीसरी जीत।बांका को 40 रनों से हराया।।
Khelbihar.com।जम्मूई।
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अयोजिय जिला स्तरीय हेमन ट्रॉफी टूर्नामेंट में आज भागलपुर जिला का तीसरा मैच ,भागलपुर बनाम बांका के बीच खेला गया।
टॉस भागलपुर की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,
निर्धारित 40 ओवर के मैच में भागलपुर की टीम 234 रनों का स्कोर बनाया जिसमे बासुकीनाथ 44 रन,शेखर 29,शुर्य 24,विकाश 22,फ़ैज़य 21 रन बनाए।

पहले गेंदबाजी करते हुए विश्वजीत 2 और हिमांशु को 2 विकेट मिला,235 रनों के लक्ष्य को पाने उतरी बांका की टीम सिर्फ 194 रन बना सके,जिसमे हिमांशु 29 रन,रोहित 28 रन बनाए,
भागलपुर की ओर से विकाश कुमार को 4 विकेट ,अमीर 2, हुसैन और सुर्या को 1-1 विकेट मिला।
भागलपुर की लागतार तीसरी जीत,बांका को 40 रनों से हराया।मैन ऑफ द मैच विकाश को मिला
