Khelbihar.Com।पटना।।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला हेमन ट्रॉफी का पूल चैंपियन का मैच शेड्यूल जारी कर दिया गया है ,यह मैच दो दिवसीय होगी जिसमें 60+30 ओवर का मैच खेला जाएगा ,पहले दिन 60 ओवर दोनों टीम खेलेगी दूसरे दिन 30 ओवर दोनों टीम खेलेगी।।
मैच का पहला सेशन सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक,लंच 11:30बजे से 12:15 बजे तक, दूसरा सेशन 12:15 बजे से 2:15 बजे तक, टी ब्रेक 20 मिनट का,लास्ट सेशन 2:35 से 4:05 बजे तक खेला जाएगा।।
मैच शेड्यूल इस प्रकार होगी।:-
