सालमारी प्रीमियर लीग:-आजमनगर अमेज़िंग 14 रनों से जीती।
Khelbihar.com।कटिहार।।
सालमारी में चल रहे कटिहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा सम्बद्ध ! नाईट क्रिकेट क्लब सालमारी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टी -20 सालमारी प्रीमियर लीग में आज का मैच नाईट क्रिकेट क्लब सालमारी
बनाम आजमनगर अमेज़िंग के बीच खेला गया जिसमें आजमनगर अमेज़िंग के कप्तान मोनू मंडल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया! पहले खेलते हुए 162 रन बनाए ! जिसके प्रमुख स्कोरर
विश्वजीत ने आक्रामक 63 नाबाद रन बनाए !
सुमित ने 19 रन बनाए !
नाईट क्रिकेट क्लब कि ओर से गेंदबाज़ी में !
सोनू ने 4/16 रन देकर 2 विकेट लिए !
असद ने 4/40 रन देकर 2 विकेट लिए !
जबकी विकास, रवि और मंज़र को 1-1 सफलता मिली !
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नाईट क्रिकेट क्लब 5 विकेट खो कर 148 रन ही बना पाई !
प्रमुख स्कोरर!
अमित ने नाबाद 29 रन बनाए!
मुहम्मद सोनू ने 25 रन बनाए !
असद ने 23 रन बनाए !
रेजाउल ने 19 रन बनाए !
जबकि गेंदबाजी में आजमनगर अमेज़िंग की ओर से!
मोनू ने 4/32 रन देकर 3 विकेट लिए !
प्रिंस ने 4/32 रन देकर 1 विकेट लिए !
इस तरह आजमनगर अमेज़िंग
ने इस मैच को 14 रनो से जीत कर 2 अंक प्राप्त किये!
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आजमनगर अमेज़िंग के विश्वजीत को उनके शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया!
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका दीपक जैस्वाल और अजित सिंह ने निभाई!