हेमन टॉफी:-प्रत्येक पूल चैंपियन का मैच कल से, देखे कौन किससे भिड़ेगी।
Khelbihar.Com।पटना।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किये जा रहे हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट तीन जोन के नॉक आउट की स्थिति साफ हो गई है । इसके मुकाबले 17 मार्च से शुरू हो रहे हैं । नॉकआउट के मुकाबले दो दिवसीय होंगे ।
- ईस्ट जोन का मुकाबला कटिहार में भागलपुर बनाम पूर्णिया 17 से शुरू होंगे जबकि वेस्ट जोन के मुकाबले बेतिया में सारण बनाम गोपालगंज के बीच होंगे । यह मैच भी 17 मार्च से शुरू होगा ।
- सेंट्रल जोन में जहानाबाद और नालंदा के बीच मुकाबला 25 मार्च से शुरू होंगे जिसकी मेजबानी वैशाली जिला क्रिकेट संघ करेगा । नॉ
- क आउट मुकाबले का टाइसिट ईस्ट जोन – पूर्णिया ( पूल ए ) बनाम भागलपुर ( पूल बी ) ( वेन्यू – कटिहार , 17 व 18 मार्च ) वेस्ट जोन : सारण ( पूल ए ) बनाम गोपालगंज ( पूल बी ) ( वेन्यू बेतिया , 17 व 18 मार्च ) सेंट्रल जोन : जहानबाद ( पूल ए ) बनाम नालंदा ( पूल बी ) ( 25 व 26 मार्च ।