कटिहार बी-डिविजन लीग:-एलाइंस क्रिकेट अकादेमी 9 विकेट से जीत कर सेमीफइनल मे,
Khelbihar.Com
कटिहार जिला क्रिकेट लीग (डिवीजन-बी )का आज का तीसरा क्वार्टरफाइनल मैच राजेंद्र स्टेडियम के मैदान पर ड्रीम XI बनाम एलाइंस क्रिकेट अकादेमी के बिच खेला गया। जिसमे ड्रीम XI के कप्तान यश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया ! पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रीम XI ने 122/10 रन बनाये !
जिसके प्रमुख स्कोरर!
आदर्श राज ने 31 रन बनाए !
कप्तान यश ने 19 रन बनाए !
पार्थ सारथि ने 14 रन बनाए !
जबकि एलाइंस क्रिकेट अकादेमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए!
अमन खान ने 6/29 रन देकर 4 विकेट लिए !
सलाम ने 3.1/10 रन देकर 3 विकेट लिए !
प्रियांशु बनर्जी ने 7/33 रन देकर 2 विकेट लिए !
जबकी मो.असलम को 7/18 रन देकर 1 सफलता मिली !
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एलाइंस क्रिकेट अकादेमी ने 1 विकेट खो कर 125 रन बनाये।
प्रमुख स्कोरर!
प्रियांशु बनर्जी ने धुआंधार 72 रनो कि पारी खेली !
विवेक शर्मा 27 रन बनाकर नाबाद रहे !
जबकि गेंदबाजी में ड्रीम XI की ओर से एकमात्र सफलता मिली यश को मिली !
इस तरह एलाइंस क्रिकेट अकादेमी ने इस मैच को 9 विकेट से जीत कर सेमीफइनल मे प्रवेश किया !
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एलाइंस क्रिकेट अकादेमी के प्रियांशु बनर्जी को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया!
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका गौतम ठाकुर और दीपक जैस्वाल ने निभाई! जबकि स्कोरर की भूमिका में थे सोनू सिंह! कटिहार जिला क्रिकेट के उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया के कल पहला सेमीफइनल मैच एलाइंस क्रिकेट अकादेमी बनाम थ्री स्टार के बीच राजेंद्र स्टेडियम के मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा!