हेमन ट्रॉफी:- भोजपुर को हरा कैमूर साउथ ज़ोन चैंपियन बना।
Khelbihar.com।कोइलवर।।
उच्च विद्यालय कोइलवर के खेल मैदान पर आयोजित हेमन ट्रॉफी इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के साउथ जोन से कैमूर ने क्वालिफाई कर लिया है ।उसने भोजपुर को दो रन से हराया ।मंगलवार को अंतिम दिन खेल शुरू होने के बाद 224 रन से आगे ।खेलते हुए 4 रन जोड़ कर भोजपुर की टीग 228 रन पर आउट हो ।गई ।भोजपुर को 14 रन की बढ़त मिली ।
कैमूर ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 25 .4 ओवर में 134 बनाये ।विकास ने 59 गेंद पर 5 चौका व एक छक्का जड़ 54 रन , विशाल दास 14 रन बनाये ।121 रन का पीछा करने उतरी भोजपुर की टीम शुरू में लड़खड़ाती नजर आई ।37 रन पर भोजपुर की आठ विकेट खो ।दिये ।परमजीत सिंह व अंकित की जोड़ी ने टीम के लिए 52 रन जोड़े ।रोगांचक मुकाबले में भोजपुर को 12 गेंद पर 8 रन बनाने थे ।अंतिम ओवर में भोजपुर को 7 स बनाना था , लेकिन पूरी टीम 119 रन बना आउट हो गयी और दो रन से मैच हार गयी ।
भोजपुर ।की ओर से परमजीत ने 30 , अंकित ने 27 , राहुल ने 12 रन बनाये ।कैमूर के सुफियान आलम को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।मैच जीतने के बाद कीपिंग कर रहे कैमूर के खिलाड़ी अंशुल आर्यन ने अनुशासन तोड़ते हुए विकेट को पैर से जोर से मारा ।ऑफिसियल ने इसकी रिपोर्ट बीसीए से करने की बात कही ।मैच में अग्पायरिंग वेद प्रकाश व तरविंदर सिंह ने कराया ।