Home latest Katihar:-एलाइंस क्रिकेट अकादेमी बी-डिवीज़न लीग के फाइनल में !

Khelbihar.Com

कटिहार जिला क्रिकेट लीग (डिवीजन-बी ) का पहला सेमीफाइनल मैच एलाइंस क्रिकेट अकादेमी बनाम थ्री स्टार के बिच राजेंद्र स्टेडियम के मैदान पे खेला गया ! जिसमे एलाइंस क्रिकेट अकादेमी के कप्तान मो. वाजउद्दीन ने टॉस जीत कर पहले छेतरक्षण करने का फैसला किया ! पहले बल्लेबाजी करते हुए थ्री स्टार ने 141/10 रन बनाये !
जिसके प्रमुख स्कोरर! रमेश ने 30 रन बनाए !विकास कुमार ने 20 रन बनाए !अमित कुमार ने 20 रन बनाए !जबकी छोटू ने नाबाद 26 रनो कि पारी खेली !

एलाइंस क्रिकेट अकादेमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए!
आशीष नायक ने 7/24 रन देकर 4 विकेट चटकाए !
मो.असलम ने 6/30 रन देकर 2 विकेट लिए ,प्रियांशु बनर्जी ने 6/36 रन देकर 2 विकेट लिए ,जबकी पंकज पोद्दार और अमन खान को 1-1 सफलता मिली !


इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एलाइंस क्रिकेट अकादेमी ने 8 विकेट खो कर 143 रन बनाये।पंकज पोद्दार ने सर्वाधिक 32 रनो कि पारी खेली !विवेक शर्मा ने 16 रन बनाए राजा ने 17 रन बनाए अमन खान ने 12 रन बनाए !

जबकि गेंदबाजी में थ्री स्टार की ओर से,अजय कुमार ने 7/30 रन देकर 2 विकेट लिए ,विकाश ने 6/26 रन देकर 3 विकेट लिए ! जबकी प्रसनजीत, छोटू और रोहित ने 1-1 विकेट प्राप्त किए!


इस तरह एलाइंस क्रिकेट अकादेमी ने इस मैच को 2 विकेट से जीत कर डिवीज़न-बी लीग के ग्रैंड फिनाले में प्रवेश किया !


मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एलाइंस क्रिकेट अकादेमी के पंकज पोद्दार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया!
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका गौतम ठाकुर और दीपक जैस्वाल ने निभाई! जबकि स्कोरर की भूमिका में शुभम सिन्हा थे ! कटिहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव रितेश कुमार ने बताया के दूसरा सेमीफाइनल मैच वाइट XI बनाम स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच 25 मार्च को डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा!

Related Articles

error: Content is protected !!