IPL2019:-चेन्नई सुपर किंग के स्टार खिलाडी टीम से बाहर,
Khelbihar.com।पटना।।
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के शुरु होने से कुछ ही दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। पिछले साल चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से आईपीएल 12 से बाहर हो चुके हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में नगिडी टीम का हिस्सा थे और पांचवें वनडे के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। नगिडी को 4 हफ्ते के लिए आराम की सलाह दी गई है, जिसके चलते वो आईपीएल में भी चेन्नई की टीम से नहीं जुड़ पाएंगे।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने नगिडी को 2018 में अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले साल उन्होंने चेन्नई के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे। नगिडी इस साल टीम के साथ नहीं हैं और उनकी गैरमौजूदगी में चेन्नई की तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। हालांकि टीम के पास दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा और केएम आसिफ जैसे भारतीय गेंदबाज हैं, लेकिन अंतिम ओवरों में ये गेंदबाज टीम को कितनी सफलता दिला सकते हैं। ये जानने के लिए आईपीएल-12 का इंतजार करना होगा।