बिहार जिला अंडर-16 और अंडर-19 टूर्नामेंट अप्रैल के प्रथम सप्ताह से ,सूत्रों ने दी जानकारी

Khelbihar.Com।पटना।।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा हाल ही में सीनियर खिलाड़ियो के लिए बिहार के सबसे बड़े टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी का आयोजन किया गया था, खेलबिहार के सूत्रों के अनुसार बिहार के जूनियर खिलाड़ियो अंडर-16 और अंडर-19 के लिए भी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू करबायेंगी ।।

खेलबिहार.कॉम न्यूज़ के सूत्रों का कहना है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अप्रैल की प्रथम सप्ताह से अंतर जिला अंडर-16 और अंडर-19 टूर्नामेंट शुरू करबायेंगे ,पहले खबर आ रही थी कि अंडर-19 का टूर्नामेंट 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी ।।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा 25 मार्च के होने बाले बैठक में इस बात पर भी चर्चा होने की पूरी संभावना है इसके बाद अंतर जिला अंडर-16 और अंडर-19 के होने वाले टूर्नामेंट की जानकारी मिल सकती ।