बिहार के 5 खिलाड़ियो को एनसीए कैम्प में हुआ चयन,देखे नाम
Khelbihar.com।पटना
बिहार के पांच क्रिकेटरों का चयन एनसीए कैंप के लिए हुआ है दीगापुर में 15 अप्रैल से 16 गई तक चलने वाले कैम्प के लिए पीयूष कुमार सिंह ( पटना ) , हर्ष राज ( पटना ) , अपूर्वा आनंद ( जहानाबाद ) , अमोद यादव ( गोपालगंज ) और साबिर खान ( पूर्वी चम्पारण ) शामिल हैं ।इनके चयन पर बीसीए के पदाधिकारियों ने इन खिलाड़ियों को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी और खेलबिहार.कॉम भी पांचों खिलाड़ियो को बधाई देती है।।