गया बी-डिवीजन लीग:-ओर क्रिकेट क्लब 102 रन से जीती।।
Khelbihar.Com।गया।।
गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बी-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला क्रिकेट अकादमी ऑफ डेल्हा बनाम ओर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।जिसमे ओर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर 9 विकेट पर 167 रन बनाये।जिसमे सबसे ज्यादा प्रेम 38 रन,रिषि 37 रन ।।
डेल्हा की टीम कज ओर से इंद्रजीत को 3 विकेट,चंदन और गौरव को 2-2 विकेट मिला।
168 रनों के लक्ष्य को पाने उतरी डेल्हा की पूरी टीम 65 रन पर आल आउट हो गयी,जिसमे गौरव 16 रन बनाया। ओर की टीम के ओर से अमित को 3 विकेट ,रौनक और बुद्धदेव को 2-2 विकेट मिला।।इस तरह ओर क्रिकेट क्लब इस मैच को 102 रन से जीती।।