latestअन्य खेलपटना क्रिकेटबिहार क्रिकेट न्यूज़बिहार न्यूज़

मिर्जी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन – 8 का शानदार आगाज 5 अप्रैल से ,देखे ट्रॉफी

Khelbihar.Com।पटना।।

5 से 14 अप्रैल तक राजधानी में मिर्जी प्रीमियर लीग सीजन – 8 का शानदार आयोजन होने जा रहा है ।इस क्रिकेट लीग में विजेता व उपविजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण शुक्रवार को हुआ ।राजधानी के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस लीग के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन संस्था रेडियो मिर्ची के केंद्र निदेशक विक्रम घोष ने बताया कि इस लीग में छह टीमें शिवाला इलेवन , हरनौत हरिकेन , वीकनेक्ट वारियर्स , बोरिंग रोड बंबर्स , दानापुर दमदार औरकंकड़बाग रॉकर्स हिस्सा लेंगी ।आपको बता दे कि सीजन -7 लीग का खिताब हरनौत हरिकेन ने जीता था ।


ट्रॉफी लांचिंग के मौके पर इस लीग के हेल्थ पार्टनर जगदीश गेगोरियल हॉस्पीटल के डॉ आलोक कुमार , एसोसिएशन पार्टनर गोल्डन आईक्रीम के पुनीत तहलानी , अन्य पार्टनर सुप्रीम कंप्यूटर्स के अनूप , स्टैटिक्स वाई एलके झा के एलके झा , कुकबुक कैफे एंड रेस्टूरेंट के रितेश कुमार , सेफ्टीपार्टनर इंस्टीच्यूट ऑफ डिजाइन इंजीनियरिंग एंड सेफ्ट मैनेजमेंट ( आईडीईएसएम ) के जाफर , अंशुल क्रिकेट एकेडमी के राहुल सिंह मौजूद थे ।

आयोजन संस्था रेडियो गिर्ची के केंद्र निर्देशक विक्रम घोष ने बताया कि अबतक के सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ियों परवेज रसूल , शहवाज नदीम , सौरभ तिवारी , ईशान किशन , अनुकूल राय , संदीप शर्मा आदि खेल चुके हैं ।उन्होंने बताया कि प्रतिदिन टी – 20 फार्मेट पर दो – दो मैच खेले जायेंगे ।

संवाददाता सम्मेलन का संचालन आरजे अंजलि , श्रुति और शशि ने किया ।इस मौके पर मिर्ची टीम से विनीत , आसिफ , गौतम , स्वराज , आदित्य , सुमित व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *