Home अंतर्राष्ट्रीय मैच दुनिया के पहले बल्लेबाज टी-20और वनडे में 150+ रन बनाए, देखे पूरी खबर

Khelbihar.Com।पटना।।

ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा का स्कोर करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शारजाह में रविवार रात पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे में यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने मैचमें 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 143 गेंद पर नाबाद 153 रन बनाए।

फिंच की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में 2 विकेट पर 285 रन बनाकर मैच जीत लिया।

फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में 2 बार 150+ का स्कोर किया
ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान फिंच टी-20 इंटरनेशनल में दो बार 150 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं। उन्होंने पिछले साल 3 जुलाई को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में 172 और 29 अगस्त 2013 को साउथैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन बनाए थे।

टी-20 इंटरनेशनल में 2 बल्लेबाज ही बना पाए हैं 150+ का स्कोर

फिंच के अलावा टी-20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के हजरतउल्ला जजाई ही 150 से ज्यादा का स्कोर बना पाए हैं। जजाई ने इस साल 23 फरवरी को देहरादून में ऑयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 में 162 रन की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, वनडे इंटरनेशनल में उनका हाइएस्ट स्कोर 67 रन ही है।

फिंच एशिया में लगातार 2 वनडे शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई

फिंच ऑस्ट्रेलिया के ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एशिया में खेले गए वनडे इंटरनेशनल मैच में एक के बाद एक शतक लगाया है। उनसे पहले मार्क वॉ यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। मार्क ने 1996 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान केन्या और भारत के खिलाफ खेले गए लगातार मुकाबलों में शतक लगाए थे।

Related Articles

error: Content is protected !!