हेमन ट्रॉफी:-जहानाबाद की नालंदा पर 9 रनों का बढ़त
Khelbihar.Com।हाजीपुर ।
हाजीपुर में खेले जा रहे हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जहानाबाद बनाम नालंदा के बीच आज का मुकाबला शुरू हुआ । मैच के पहले दिन
टॉस नालंदा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 102 रन बनाये जिसमे कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं बनाया।।जहानाबाद की ओर से रजनीश ने 3 विकेट जबकि रारज , सौरभ , विश्वारा को 2-2 विकेट और कंचन को 1 विकेट मिला।।
जहानाबाद टीम की बी शुरुआत भी अच्छी नही रही और पूरी टीम 111 रन पर ऑल आउट हो गई और पहले इनिंग के आधार पर 9 रनों की बढ़त लेने में सफल रहा । जहानाबाद की ओर से हिमांशु ने सर्वाधिक 31 जबकि रजनीश ने 17 रनों का योगदान दिया ।
अब कल मैच के दूसरे दिन नालंदा दूसरी इनिंग खेलेगी जहानाबाद की टीम जल्द से जल्द नालन्दा की टीम को समेटकर छोटा लक्ष्य हासिल करना चाहेगी ।