Home latest टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग अंडर-16 के ट्रायल में पहले दिन 650 खिलाड़ियो ने दिया ट्रायल

Khelbihar.Com।पटना।।

आगामी अपैल माह में शुरू होने जा रही बिहार में पहली बार सबसे बड़े टूर्नामेंट टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग अंडर-16 में चयन ट्रायल हेतु अंतिम ट्रायल आज पटना के वेटनरी मैदान ए.बी क्रिकेट एकेडमी में प्रारंभ हुआ।।

टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग के सचिव वर्षा शर्मा ने बताया कि ट्रायल के पहले दिन राज्य के सभी जिलों से 650 खिलाड़ियो ने ट्रायल में भगा लिया।आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि दो दिवशिय ट्रायल के अंतिम दिन (1अप्रैल) प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक नए खिलाड़ियो का निवंधन किया जाएगा इस निर्धारित समय के बाद आनेवाले खिलाड़ियो का निवंधन नही किया जाएगा।।

आज हुई ट्रायल के बारे में आगे जानकारी देते हुए वर्षा शर्मा ने कहा गेंदबाजी ,बैटिंग,फील्डिंग,के अलावा विकेटकीपर का भी विशेष रूप से ट्रायल लिया गया।

आयोजन अध्यक्ष ने कहा कि टीमो का संतुल बनाने के लिए यहाँ पर पधारे चयन कमिटी में पिन्टू सिन्हा,
असरफुउदिन रुस्तम, एवं ओपी यादव ने ट्रायल में आये सभी खिलाड़ियों के तकनीक को परखा और उन्होंने ने कहा कि ट्रायल दे रहे कुछ खिलाड़ी उच्चस्तरीय है ,ग्रामीण क्षेत्रो में बिना परिक्षिण के खिलाडी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है ,ऐसे छुपी हुई प्रतिभाओ को तराशने के मकसद से शुरू हो रहे टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग जरूर सफल होगी।।

Related Articles

error: Content is protected !!