ईस्ट चम्पारण जिला ने बीसीए से रजिस्टेशन के लिए अंडर-19 प्लयेर लिस्ट की जारी

Khelbihar.Com|ईस्ट चम्पारण |

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अप्रैल माह में आयोजित होने वाले अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ईस्ट चम्पारण जिला ने अपना टीम बना ली है इसलिए आज सोमवारको जिला क्रिकेटरो की लिस्ट जारी कर दी है जिसे बीसीए के फॉर्म को भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करबाना है ,जिला सचिव ने जानकारी देते हुए बताया की अंडर -19 का मैच 14 अप्रैल से खेला जा सकता है

खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार से है

यूसुफ नदीम
अनुपम
निशांक सौरभ
आशुतोष पांडेय
दिलीप यादव
आशीष कुमार सिंह
बिपिन कुमार
शिवम संजय
बसंत
रितेश पांडेय
आसिफ दाऊद
निकेश कुमार
ओजश वर्मा
एज़ाज़ अंसारी
आदर्श श्रीवास्तव
ओसाम रिजवी
तौशिन रजा
बजरंग
निशांत
सचिन सहनी


नीरज कुमार चकिया
उपरोक्त अंडर 19 के सभी खिलाड़ी कल आनंद प्रताप सिंह से संपर्क कर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निर्गत फॉर्म अपने डॉक्यूमेंट के साथ भर कर जमा कर देंगे।