मंशा कप अंडर-14 का उद्धघाटन मुकाबला कल,एसकेपी और सीएबी रेड के बीच खेला जाएगा
Khelbihar.Com।पटना।।
2 अप्रैल से एल.बी.एस क्रिकेट एकेडमी रेनबो फ़ील्ड कंकड़बाग के टर्फ विकेट पर मंशा कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला एस. के.पी क्रिकेट एकेडमी और सी.ए.बी रेड के बीच खेला जाएगा यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष शिवू कुमार ने दी ।।
मैच की पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है :- 2 अप्रैल को पहला मैच एस. के.पी बनाम सीएबी रेड के बीच होगा।
3 अप्रैल को पहला मैच एलबीएस बनाम डीएवी ,दूसरा मैच लक्ष्य बनाम गोल क्लासेज
4अप्रैल को पहला मैच 2अप्रैल के विजिता बनाम 3 अप्रैल की विजिता टीम ,
दूसरा मैच त्रुमफेंट बनाम सन्नी क्रिकेट
5 अप्रैल को बिर्ट्स बनाम मेसेब क्रिकेट ,दूसरा मैच 3 अप्रैल के विजिता बनाम 4 अप्रैल के विजिता के बीच होगा।।