महिला वनडे लीग:-बिहार महिला अंडर-23 ने मणिपुर को 8 विकेट से हराया।।

Khelbihar.Com।पटना।।

भुवनेश्वर में बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला वनडे लीग अंडर-23 में बिहार ने मणिपुर को 8 विकेट से हराया।।

टॉस बिहार ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ,पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम 41 ओवर खेलकर सिर्फ 42 रनों पर ऑल आउट हो गयी मणिपुर की धराणी 15 रन के अलाबा किसे बल्लेबाज ने दहाई अंक तक नही पहुँच सकी।।बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए तेजवी और नवेदिता को 3-3 विकेट जबकि अपूर्वा, सिखा, कुमारी और अपूर्वा कुमारी को 1-1 विकेट मिला।।

बिहार को मिले मात्र 43 रनों के लक्ष्य को बिहार की टीम ने 15.2 ओवर में 2 विकेट खो कर हासिल कर लिया जिसमे बिहार के लिए दीपा कुमारी नाबाद 11 रन और आर्या ने नाबाद 9 रन बनाए,।।

बिहार का अंतिम मुकाबला 5 अप्रैल को मिज़ोरम होगा।।