बिहार क्रिकेट न्यूज़बिहार न्यूज़बीसीए न्यूज़

बीसीए के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक 7 अप्रैल को,

Khelbihar.Com।पटना।।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की अति महत्वपूर्ण बैठक सात अप्रैल को संघ के कार्यालय में आयोजित की जायेगी । एसोसिएशन के अध्यक्ष के आदेश पर आहत हो रही इस बैठक के बारे में सभी सदस्यों को सूचना भेज दिया गया है ।

इस बैठक में विभिन्न जिलों में चुनाव संबंधी विवाद पर श्री मैन कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा की जायेगी । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अजय नारायण शर्मा के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है तथा हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी चर्चा होगी ।

पिछली बेठक में हुए पेसलों को कंफर्म किया जायेगा । इसके अलावा काई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।।

बिहार क्रिकेट की जानकारी के लिए खेलबिहार.कॉम फेसबुक पेज को फॉलो कर के खेलबिहार न्यूज़ से जुड़े रहे।।http://www.Facebook.com/khelbihar24

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

One thought on “बीसीए के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक 7 अप्रैल को,

  • Shaligram Singh

    I haven’t seen a single man Committee any were in the country. Bihar Cricket Association is a only One which has been Governed by a Corrupt Secretary who has lost the power and President is Maasha Allah ! Hasi V aati hai Or Gussa V They have Tarnish the image of Bihar Cricket Association.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *