आंद्रे रसेल का कल आया तूफान,शारुख खान ने दे दी ये बड़ा नाम का फोटो,देखे जरूर
Khelbihar.Com।पटना।
आंद्रे रसेल की विस्फोटक बल्लेबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने शुक्रवार को आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) पर 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में लगभग पूरे समय तक आरसीबी का पलड़ा भारी था लेकिन रसेल ने अंतिम क्षणों में बाजी पलट दी। अपनी टीम की इस जीत से केकेआर के मालिक शाहरुख खान इतने खुश हुए कि उन्होंने आंद्रे रसेल का एक खास अंदाज में फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को 3 ओवरों में जीत के लिए 53 रन चाहिए थे, ऐसे समय में रसेल ने छक्कों की बारिश कर दी और केकेआर ने 5 गेंद शेष रहते यह मैच जीत लिया। रसेल 13 गेंदों में 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस पर शाहरुख ने ट्वीट के जरिए टीम को बधाई दी। उन्होंने बाहुबली के लुक में रसेल की फोटो के साथ लिखा, खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, क्रिस लिन, नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सभी इस बात पर राजी होंगे कि सारी तारीफ भी इस फोटो के सामने कम पड़ेगी।
शाहरुख ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, डगआउट में जो कहते हैं गेम/सेट/मैच…आप भले ही अपने क्रिकेट को पहचानते होंगे लेकिन आप रसेल को नहीं जानते हो। वाउ यू चैंपियन।View image on Twitter

Well played boys @KKRiders @lynny50 @NitishRana_27 @robbieuthappa . Each one in the team did so well but you all will agree all words of praise r worth less than this picture…42.1K12:20 AM – Apr 6, 20198,238 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy
ऐसा रहा मैच का हाल :
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने विराट कोहली के 84 और एबी डीविलियर्स के 63 रनों की मदद से 3 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 5 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। रसेल 13 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। क्रिस लिन ने 43, रॉबिन उथप्पा ने 33 और नीतीश राणा ने 37 रनों को योगदान दिया।