कटिहार जिला अंडर-19 के चयनित संभावित खिलाड़ियो की लिस्ट जारी,देखे नाम
Khelbihar.Com।पटना।।
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कटिहार जिले की संभावित टीम.
सभी चयनित खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 6 अप्रैल 2019, दिन-शनिवार, दिन के 2 बजे से 4 बजे के बीच राजेन्द्र स्टेडियम में निम्नलिखित कागजात नगर निगम/पंचायत निर्गत जन्म प्रमाण पत्र जो 2015 के बाद निर्गत नही होना चाहिए ,आधार कार्ड ,माता/पिता का आधार कार्ड ,SSC प्रमाण पत्र ( अगर है तो)
के साथ जिला क्रिकेट संघ के सचिव रितेश कुमार, चयन समिति के चेयरमैन अर्णब चटर्जी और सदस्य जयंत मल्लिक को रिपोर्ट करे। इसे अति आवश्यक समझा जाये।
चयनित खिलाड़ियो की लिस्ट:-


इस आशय की सूचना व्हाटसअप द्वारा भी सभी क्लबो के सचिव को प्रेषित की जा चुकी हैं इसलिए रिपोर्ट नही करने वाले खिलाड़ियों को अनुपस्तिथ समझा जाएगा।