भागलपुर जिला अंडर-19 टीम का चयन ट्रायल 13और 14 अप्रैल को ,
Khelbihar.Com।भागलपुर।।
भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-19 रणधीर वर्मा जिला क्रिकेट टीम के लिए चयन प्रक्रिया 13 एवं 14 अप्रैल को स्थानीय सैंडिस कॉम्पौण्ड स्टेडियम में सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी।।
अतः इच्छुक अंडर-19 खिलाड़ी एवं जिला के सभी क्लब को सूचित किया जाता है कि अंडर-19 खिलाड़ियो के चयन प्रक्रिया में भाग ले।।जो खिलाडी अंडर-19 चयन ट्रायल में भाग लेने आएंगे उनको निम्नलिखित प्रमाण पत्रों का फोटो कॉपी देना अनिवार्य है,आधार कार्ड,नगर निगम जन्म प्रमाण पत्र ,पेन कार्ड,तीन साल पीछे का स्कूल अंक प्रमाण पत्र और सभी खिलाडी क्रिकेट ड्रेस में उपस्थित होंगे।।