आल इंडिया सुखदेव नारायण इंटर स्कूल क्रिकेट 16 अप्रैल से।।
Khelbihar.Com।पटना।।
बीपी सिन्हा फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में आगामी 16 अप्रैल से 34वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण स्मारक अंतर स्कूल क्रिकेट का शानदार आगाज होगा । पहले चरण में पटना जिले के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा इसकी जानकारी फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक विजय कुमार नारायण चुन्नू ने दी ।
उन्होंने बताया कि मैचों के लिए टीमों के चयन हेतु आयोजन समिति की बैठक 8 अप्रैल को आहूत की गई है । जिसमें पटना जिला के लिए प्राप्त 25 स्कूलों की प्रविष्टि फार्म के सुक्ष्म परीक्षण के बाद अतिंम रुप से टीमों को खेलने की अनुमति दी जाएगी ।।
