जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में
Khelbihar.Com।पटना।।
भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में आज दूसरा सेमीफाइनल मैच जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब बनाम एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच महाराजा कॉलेज के मैदान पर 9:00 बजे से प्रारंभ होने वाला था।।
लेकिन एक्सट्रीम इलेवन की टीम ने रिपोर्ट नहीं किया और 09:30 के बाद दोनों अंपायर संजीव कुमार तिवारी तथा विवेक कुमार ने मैच को जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब को अवॉर्ड कर दिया l इस प्रकार जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब की टीम सीनियर डिवीजन के फाइनल में पहुंच गई है जहां उनका मुकाबला स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू से होगा l