हेमन ट्राफी :पहले दिन बेगूसराय ने सुपौल पर 146 रनों की बढ़त बनाई
Khelbihar.Com।पटना।।
बेगूसराय के गेंदबाजों के आगे, ताश के पत्ते की तरह सुपौल जिले के बल्लेबाजों के विकेट गिर गये । टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपौल की टीम महज 14.5 ओवर में 36 रन बनाकर आल आउट हो गई। सुपौल की ओर से मोनू सिंह 12, एस राजा 6(नाट आउट), राजेश सिंह 4 और कलीमुद्दीन के एक रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाया।
बेगूसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए संदीप ने 5, राम विनीत 3 और शशि ने दो विकेट लिए। छोटे से लक्ष्य को पीछा करने उतरी बेगूसराय की टीम निशित के 82 , अमित के 34 और अमित शर्मा के 19 रन के बदौलत आठ विकेट पर 182 का स्कोर खड़ा कर लिया।
पहली इनिंग के आधार पर बेगूसराय को 146 रनों की बढ़त हासिल हुई। सुपौल के ओर से गेंदबाजी करते हुए विश्वजीत और मोनू ने तीन तीन विकेट और विरेन्द्र ने दो विकेट लिया। कल मैच का अंतिम दिन है।