पटना अंडर-19 ट्रायल 11 अप्रैल को मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में,
Khelbihar.Com।पटना।।
बिहार क्रिकेट एसोगिएशन के द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर – 19 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पटना टीम का चयन ओपन ट्रायल के माध्यम से 11 अप्रैल को होगा ।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि टीम पटना के चयन के लिए प्रदीप कुमार सिंह , रनवीर मेहता और अनंत प्रकाश की तीन सदस्यीय कमेटी को अधिकृत किया गया है । सचिव ने बताया कि इस ट्रायल में पटना जिला के खिलाड़ी भाग लेंगे । सभी खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र , विद्यालय परित्याग पत्र और आधार कार्ड के साथ आठ बजे सुबह में मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में मनोज कुमार ( सीनियर ) के कैंप में आना है