अन्य खेलबिहार न्यूज़

बिहार हॉकी टीम के मैनेजर टीम को छोड़ हुआ फ़रार, देखे ख़बर

Khelbihar.Com।पटना।।

लुधियाना मेंं आयोजित अंडर 19 स्कूल हॉकी  नेशनल प्रतियोगीता मेंं बिहार टीम के मैनेजर रवि रौशन टीम को छोड़  फरार हुए , खिलाडियो की सुरक्षा का भी नही रखा ख्याल  ‘ इस टीम मेंं बालक औऱ बालिका दोनो हैं फिर भी बिहार टीम को  भगवान भरोसे छोड़ कर अपनी हॉकी इंडिया के अम्पायर की प्रशिक्षण शिविर मेंं भाग लेने  के लिए भुवनेशवर रवाना हो गय , चुकी खिलाड़ियों का कोच , मैनेजर ही आँख होते हैं औऱ मैनेजर के नही रहने की खमियाजा बिहार टीम को भी उठना पड़ा ,

परिणामस्वरूप बिहार  को अपने प्री क्वाटर फाइनल मैच मेंं हार का सामना करना पड़ा साथ ही  बिहार टीम को  प्रतियोगीता से बाहर भी होना पड़ा  , आपको बता दे की बिहार की हॉकी टीम जैसे तैसे कर 5 अप्रील को रवाना हुई थी वो भी बिना प्रशिक्षण कैम्प के सिर्फ ख़ाना पूर्ति किया गया इससे ज्यदा कुछ नही ।।

इस नेशनल प्रतियोगीता मेंं भाग लेने हेतु बिहार टीम का देख रेख , टीम चयन सबकी  जवाब देहि  नरेश चौहान की थी,  क्योकि इन्हे प्राधिकरण से हॉकी का संयोजक बनाया गया था , इस लिए चौहान जी ने अपने करीबि हॉकी बिहार के संयोजक रवी रौशन  को बिहार टीम का मैनेजर बना कर लाभ देने मेंं थोड़ी भी देरी नही की मैनेजर बना कर भेज दिया ,  साथ ही गैर अनुभवी कोच के साथ टीम भेज कर ख़ाना पूर्ति कर दिया , जबकि बिहार सरकार मेंं कई प्रशिक्षित कोच उपलब्ध हैं लेकिन किसी को पूछा तक नही गया ‘ औऱ गैरजिमेवार लोग के साथ टीम को भेज कर उनके सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया गया ,

मैने फोन कर खेल प्राधिकरण मेंं  संजीव सिंह से बात की  इस बात पर नाराजगी भी जहीर कि,  लेकिन उन्होंने अपनी मजबूरी दिखा दी , आज बिहार टीम अपना मैच हार कर बाहर हुई इसका मैं जिमेवार रवी रौशन हॉकी बिहार संयोजक औऱ डी एस वो नरेश चौहान को मानता हूँ , इस क्रम मेंं आज माननी खेल मंत्री जी को भी मैने  फोन पर प्रस्थिति से अवगत कराई उन्होने भी दोषियों के खिलाफ करवाई की बात कही हैं , अगर किसी भी खिलाड़ी को अगर किसी तरह की जान माल का नुकसान होती  हैं तो इसके लिए नरेश चौहान , औऱ हॉकी बिहार का संयोजक रवी रौशन दोनो जिम्मेवार  होंगे।।

आगे इस तरह की खिलवाड़ खेल से ना हो इसके लिए सभी लोगो पर अति शीघ्र कडी से कड़ी करवाई हो इसकी हम खेल विभाग से  माँग करते हैं , साथ ही रवी रौशन पर सूंसगत नयमो के आधार पर  केश  दर्ज करने की माँग करते हैं , औऱ इस संदर्भ मेंं समबन्धीत सभी विभाग को पत्र लिख कर अवगत कराया जाऐगा यह पूरी जानकारी राणा प्रताप सिंह पूर्व हॉकी खिलाड़ी ने दी।।

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *