सीतामढ़ी जिला संघ ने जारी की अंडर-19 खिलाड़ियों के नाम
Khelbihar.Com।पटना।।
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ में बीसीए द्वारा भेजी गई तीन सदस्य चयन कमिटी अंडर-19 जिला टीम की घोषणा कर दी है ,इससे पहले दस्तावेज सत्यापन में तीन खिलाड़ियो को अयोग्य पाया गया जिसके कारण उनका चयन टीम में नही हो सका ,अरशाद अली,रोहित कुमार और कन्हैया कुमार इन्ही तीन खिलाड़ी को आगे के लिए चयन नही किया गया।।

बीसीए द्वारा भेजी गई तीन सदस्य चयन कमिटी के मेंबर ने फाइनल लिस्ट अंडर-19 टीम की जारी कर दी है।।
खिलाडी के नाम जिसे चयन किया गया:-
सन्नी कुमार(कप्तान),साहब अली(उपकप्तान और विकेटकीपर), आदिल अली खान,अमीर नवाब,सौरभ सिंह,विनय कुमार,विपुल कृष्णा,सौरभ कुमार,विकाश कुमार,कृषि शर्मा,रौनक रत्नम,सरोज कुमार शाह,गौतम कुमार सिंह,संजीत कुमार,नीतेश कुमार,फरहान अकरम,राहुल झा,शाहिद फ़िरोज़,अनिकेत कुमार,अमन झा ।।
टीम मैनेजर अनिल कुमार ।।