Khelbihar.Com।पटना।।
एक तरफ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लोकपाल ने भोजपुर क्रिकेट एसोसिएशन को कोईलवर की जगह आरा में ट्रायल कराने का आदेश दिया था वहीं दूसरी ओर अपने आदेश को निरस्त होते देख बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने भोजपुर जिला क्रिकेट संघ को ही सस्पेंड कर दिया।

सचिव के हस्ताक्षर से जो पत्र लिखा है उसमें कहा कि भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने शोकॉज नोटिस का जवाब दिया उससे कमेटी ऑफ मैनेजमेंट खुश नहीं हुआ और यह निर्णय लिया है।

कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के निर्णय की जहां तक बात है खबर है कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया कमेटी द्वारा मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति इस बात की कहीं चर्चा भी नहीं की गई थी। इस प्रेस विज्ञप्ति में छोटी-छोटी चर्चाओं का जिक्र था पर इस बात की कहीं चर्चा तक नहीं थी।