Khelbihar.Com।पटना।।
पटना में बीसीसीआई द्वारा लेवल वन कोच के लिए बिहार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने की योजना के तहत ” स्तरीय क्रिकेट खेल चुके और क्रिकेट की बारीकियों की समझ रखने वाले पूर्व और वरीय खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है की , वो अगर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है तो अपना विवरण दो फोटो और आधार कार्ड के साथ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मेल पर दिनांक : 20 . 04 . 2019 तक भेजें । Email biharcricketassociation @ gmail . com
