पटना में लेवल वन कोच के लिए प्रशिक्षण करवाएगी बीसीसीआई भाग लेने के लिए देखे
Khelbihar.Com।पटना।।
पटना में बीसीसीआई द्वारा लेवल वन कोच के लिए बिहार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने की योजना के तहत ” स्तरीय क्रिकेट खेल चुके और क्रिकेट की बारीकियों की समझ रखने वाले पूर्व और वरीय खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है की , वो अगर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है तो अपना विवरण दो फोटो और आधार कार्ड के साथ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मेल पर दिनांक : 20 . 04 . 2019 तक भेजें । Email biharcricketassociation @ gmail . com
