अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट:- कुछ जिलो के मैच का तिथि बदली देखे नई तिथि

Khelbihar.com।पटना।।


रणधीर वर्मा अंडर-19 टूर्नामेंट में मैदान के अनुपलब्धता होनेे के चलते रनधीर वर्मा अन्डर- 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के कुछ वेन्यू में मैचों की तिथि में परिवर्तन किया गया है । सारण, मुजफ्फरपुर, खगड़ीया और मधेपुरा जिला में मैचों के तिथि में परिवर्तन किया गया है ।

जो इस प्रकार हैं- –
सिवान जिला में 13 अप्रैल के बजाए अब 16 अप्रैल से, मुजफ्फरपुर जिला में 14 अप्रैल के बजाए अब 16 अप्रैल से, खगड़िया जिला में 25 अप्रैल के बजाए अब 28 अप्रैल से एवं मधेपुरा जिला में 25 अप्रैल के बजाए अब 30 अप्रैल से शुरू होगा ।