बीसीसीआई स्कोरर पटना के नितेश ने किया टॉप देखे ख़बर
Khelbihar.com।पटना।।
बीसीसीआई के द्वारा पटना में 27 से 30 मार्च तक हुए बीसीए ने इसके लिए आवेदन अपने ईमेल पर भेजने को बोला था उसके बाद मैनुअल स्कोरर के प्रशिक्षण के बाद हुए परीक्षा में चार को सफलता मिली है । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने जनकारी देते हुए कहा कि इस परीक्षा में कुल 21 लड़के और लड़कियां शामिल हुई थीं ।
परीक्षा का परिणाम देखे:-
नीतेश कुमार 88 नंबर लाकर बिहार में शीर्ष पर रहे , जबकि 82 गंबर लाकर अंशु किरण नंबर दो पर रही । अभिनव । और उत्प्ल कांत 87 नंबर लाकर राफल हुए । 100 नंबर के परीक्षा में 80 अंक पर सफल घोषित किया गया है ।