बिहार क्रिकेट:-सुनील कुमार ने अपना केस वापस लिया ,
Khelbihar.Com।पटना।।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन रहे सुनील कुमार ने एसोसिएशन के माननीय लोकपाल के पास से अपना केस ( आवेदन ) वापस ले लिया है माननीय लोकपाल द्वारा 11 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया है कि शिकायतकर्ता सुनील कुमार व्यक्तिगत तौर पर लोकपाल के कोर्ट में उपस्थित हुए और वे अपना केस ( आवेदन ) को वापस लेने की इच्छा जाहिर की ।इसके बाद लोकपाल ने उनके आवेदन पर सुनवाई करते हुए उनके आवेदन डिस्पोज ऑफ कर दिया ।

गौरतलब है कि जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन रहे सुनील कुमार ने सेलेक्शन कमेटी से अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ लोकपाल के पास शिकायत दर्ज कराई थी मिली जानकारी के अनुसार जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमेन रहे सुनील कुमार अब ऊपरी अदालत में जाने की तैयारी कर रहे हैं ।