अंडर-19 टूर्नामेंट:-पश्चिम चंपारण ने सारण को 5 विकेट से हराया।।
Khelbihar.Com।छपरा।।
बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रंधीर वर्मा अंडर – 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में पश्चिम चंपारण ने शिवहर को 5 विकेट से हराया ।
शिवहर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन सभी विकेट 29 .4 ओवर में बनाए जिसमे अनुराग ने 44 रन , अभिनव ने 32 रन , अंशु ने नाबाद 22 रन बनाए ।पश्चिम चंपारण के ओर से आर्यन ने 4 विकेट , रितेश ने 3 विकेट लिये ।
पश्चिम चंपारण ने जीत के लिए मिले 175 रन लक्ष्य को 32 .2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर बना लिया किसमे श्रीकांत ने 77 रन , सुजीत ने 48 रन , आर्यन राज ने 25 रनों बनाया।।शिवहर जिला की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंशु ने 3 विकेट और मुकुल ने 2 विकेट लिये ।