Khelbihar.Com।पटना।।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ ने उस खिलाड़ियो के नाम की घोषणा कर दी है जिसे टूर्नामेंट में खेलना है
देखे अपना नाम :-

रितेश पांडे ,अनुपम कुमार (उपकप्तान,) यूसुफ नदीम ,आशीष सिंह ,निकेश कुमार ,ओजस वर्मा ,दिलीप यदाव ,एजाज़ अंसारी (कप्तान) ,शिवम संंजय ,निशंक सौरव, आसुत पांडे ,आदर्श श्रीवास्तव, बसंत कुमार ,आसिफ दाउद विपिन यदवेद ,सद्दीन कुमार ओसिम,बजरंग ,टीम मैनेजर :-आनंद प्रताप सिंह