अरवल में होने वाले अंडर-19 मैच स्थगित हुआ,देखे नई तिथि
Khelbihar.Com।अरवल।।
अरवल जिला में आयोजित रनधीर वर्मा अन्डर- 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज का मैच भोजपुर बनाम अरवल का मैच स्थगित हो गया है । इस मैच को स्थगित करने का कारण बताया जा रहा है कि भोजपुर जिला का मामला लोकपाल में चल रहा है इस कारण मैच को स्थगित किया गया है
आगे के मैच इस प्रकार होगा ;-
16-04-2019 – अरवल बनाम बक्सर ।
17-04-2019- अरवल बनाम रोहतास ।
18-04-2019- बक्सर बनाम रोहतास ।
19-04-2019- बक्सर बनाम भोजपुर ।
20-04-2019- अरवल बनाम भोजपुर ।
21-04-2019- रोहतास बनाम भोजपुर ।