अंडर-19:-जहानाबाद के सूरज राठौर के शतक 158 रनों के तूफान में उड़ी पटना टीम,
Khelbihar.com।जहानाबाद।।
जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में रणधीर वर्मा अंडर – 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के पूल बी के मैच में जहानाबाद ने स्टार बल्लेबाज सूरज राठौर ( 158 रन , 12 छक्का , 13 चौका ) के तूफानी शतक की बदौलत पटना को 82 रनों से पराजित किया ।
जहानाबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूरज राठौर ने आतिशी शतकीय पारी 158 रनों की खेली रॉय ने भी 22 रनों की पारी खेली ।पटना के आदित्य प्रकाश ने 3 , गौरव और सूरज कश्यप ने 2 , सुमित , वैभव और प्रकाश ने एक – एक विकेट लिये ।273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना की पूरी टीम 190 रनों पर ही सिमट गई जिसमे प्रकाश बाबू ने 31 , अमित ने 30 जबकि वैभव ने 20 रन बनाए ।जहानाबाद की ओर से गेंदबाजी में चंदन यादव ने 4 , सूरज राठौर ने 2 , रोहित , शिवराज ने ।एक – एक विकेट लिये ।मैच में शानदार शतकीय पारी और गेंदबाजी में 2 विकेट के लिए सूरज राठौर को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड वार्ड पार्षद राजेश कुमार पप्पू ने दिया ।